नई दिल्ली: एक देश, एक चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. सूत्रों ने बताया कि एक देश, एक चुनाव के विधेयक को गुरुवार को मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी है.
सूत्रों का कहना है कि इसी सत्र में ये बिल पेश हो सकता है. लंबी चर्चा और सहमति के बाद इस बिल को मंजूरी मिली है.
एक देश, एक चुनाव को लेकर बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 12, 2024
एक देश,एक चुनाव बिल को मंजूरी : सूत्र, केंद्रीय कैबिनेट ने दी बिल को मंजूरी : सूत्र, इसी सत्र में पेश हो सकता है बिल : सूत्र#FirstIndiaNews #OnenationOneElection #Breakingnews #Parliamentsession #PMModi @narendramodi pic.twitter.com/RVwIIFJUkf