नई दिल्ली : असम में ONGC के कच्चे तेल के कुएं से लगातार सातवें दिन भी गैस का रिसाव जारी है. ONGC गैस लीक रोकने में आगे बढ़ रहा है. ग्राउंडवर्क का लगभग 50% काम पूरा हो गया है.
अमेरिका से विशेषज्ञों की टीम आज शाम पहुंचेगी.केंद्र और असम सरकार लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है.