ग्रीष्मकालीन सत्र के चलते एक अप्रैल से बदलेगा OPD का समय, अस्पतालों में तैयारियां शुरू

जयपुरः मौसम में बदलाव के बीच प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में एक अप्रेल से ओपीडी का समय बदल जाएगा. ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत मेडिकल कॉलेज से अटैच हॉस्पिटल्स में अब ओपीडी सुबह 8 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी. अभी इन अस्पताओं में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का है,जिसे ग्रीष्मकाल को देखते हुए बदला गया है.

इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों के सीएचसी/पीएचसी के OPD में भी इसी तरह से बदलाव होगा. ओपीडी समय में बदलाव को देखते हुए प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने बताया कि हर साल ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत ओपीडी समय में बदलाव किया जाता है. एक अप्रेल से अस्पताल में मरीजों के लिए सुबह आठ बजे से ओपीडी शुरू होगा. लेकिन मरीज और उनके परिजन आधे घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. इसके लिए सभी काउंटरों को निर्देश दिए गए है. डॉ शर्मा ने बताया कि ओपीडी के अलावा आईपीडी की ऑपरेशन, प्रोसिजर, जांचों समेत अन्य सेवाएं भी आठ बजे से ही शुरू होगी. 

इसके साथ ही अब अस्पतालों में समय बदलाव के पोस्टर लगाए जाएंगे. जिसमें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक OPD रहेगी.