Open AI ने लॉन्च किया एंड्रॉइड चैट जीपीटी ऐप, जानें कैसे करें यूज

नई दिल्लीः ओपन एआई यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी हैं. दरअसल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए चैट जीपीटी ऐप को भारत में लॉन्च कर दिया गया हैं. कंपनी ने भारत समेत ब्राजील, यूएस और बांग्लादेश में भी इसको लॉन्च किया हैं. ऐसे में अब यूजर्स के लिए ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं. 

चैट जीपीटी को ओपन एआई ने पिछले साल लॉन्च किया था. इस चैटबॉट ने बेहद कम समय में इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की कि ये आज ये दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में अब एंड्रॉइड के लिए चैट जीपीटी ने अपना ऐप भारत समेत 4 देशों में लॉन्च किया हैं. 

हालांकि एंड्रॉइड फोन के लिए चैट जीपीटी ऐप के इंटरफेस को थोड़ा बदला गया है लेकिन इसके काम-काज करने का तरीका वही है. चैटबॉट से आप वेब की तरह ही सवाल जवाब कर सकते हैं. ऐप यूज करते हुए आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी दोस्त से बात कर रहे हों. 

ऐसे करें डाउनलोड़ः
अपने फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें.
प्ले स्टोर पर चैट जीपीटी ऐप को सर्च करें.
उसके बाद आपको ओपन एआई के लोगो वाला ऐप नजर आयेगा.
डाउनलोड करने के बाद लॉग इन करें.
इसके बाद आप इसका उपयोग करने में समर्थ होंगे.