आजाद मूवी का ‘उई अम्मा’ सॉन्ग रिलीज, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने किया शानदार डांस, देखते ही देखते हुआ वायरल

आजाद मूवी का ‘उई अम्मा’ सॉन्ग रिलीज, रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने किया शानदार डांस, देखते ही देखते हुआ वायरल

इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई है. उनके सोशल मीडिया पर छाने की वजह है उनकी आने वाली फिल्म 'आजाद'. जी हां इस मूवी को लेकर राश थडानी लगातार खबरों में छाई हुई हैं, जिसमें वो अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ दिखाई देने वाली है. ये दोनों की ही डेब्यू मूवी हैं, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. 

हाल ही में इस मूवी और राशा का पहला सॉन्ग ‘उई अम्मा’ रिलीज हुआ. जो देखते ही देखते वायरल भी हो गया. इस गाने में राशा अपने डांस से आग लगाती दिखाई दे रही है. उनके डांस को देखने के बाद फैंस को उनमें उनकी मां रवीना की झलक दिखाई दे रही है. मूवी की कहानी आजादी से पहले की है और गाने में राशा तबेले में मौजूद लोगों के बीच शानदार डांस करती दिख रही हैं. उनकी परफॉरमेंस देखकर यकीन नहीं होगा कि यह उनकी पहली मूवी है. 

राशा ने डांस स्टेप्स के साथ अपने एक्सप्रेशन से भी सबका दिल जीत लिया है. उनका यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है. मूवी 'आजाद' का सॉन्ग 'उई अम्मा' बेहद शानदार है. इसे मधुबंती बागची ने गाया है. अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिरिक्स लिखे हैं. इस सॉन्ग में राशा की परफॉर्मेंस ने इसे और खास बना दिया है.

साथ ही मूवी के हीरो अमन देवगन भी सॉन्ग में दिखाई दे रहे हैं. यह  एक एक्शन-एडवेंचर मूवी है, जिसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है. जो सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की सुपरहिट मूवी 'केदारनाथ' का निर्देशन कर चुके हैं. राशा और अमर की यह मूवी 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.