World Cup Points Table: पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर अंक तालिका में लगाई बड़ी छलांग, साउथ अफ्रीका को पछाड़ इस पोजिशन पर जमाया कब्जा

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 8वां मुकाबला खेला गया. जहां पाक टीम ने श्रीलंका को करारी शिकस्त देते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही अंक तालिका में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. पाकिस्तान ने लगातार दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा किया है. पाकिस्तान लगातार दो जीत के चलते 4 अंक और 1.958 नेट रनरेट के साथ नंबर-2 पर पहुंच गयी है. 

ऐसे में टूर्नामेंट की अंक तालिका पर नजर डाली जाये तो न्यूजीलैंड टीम टॉप पर बरकरार है. टीम 4 अंक और 1.958 के साथ नंबर-1 पर बनी हुई है. जबकि पाकिस्तान एक बड़ी छलांग के बाद नंबर-2 पर पहुंच गयी है. टीम 4 अंक और 0.927 नेट रनरेट के साथ दूसरी पोजिशन पर है. साउथ अफ्रीका 4 अंक 2.040 नेट रनरेट के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. टीम इंडिया 2 अंक 0.883 नेट रनरेट के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है. वहीं टॉप-5 की अंतिम टीम 2 अंक और 0.553 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर बनी हुई है.
 
पाकिस्तान ने श्रीलंका को रौंदाः
मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की ओर से दो शतकीय पारी खेली गयी. कुसल मेंडिस ने 77  गेंद में 122 रन बनाये. जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. समरविक्रमा ने 89 गेंद में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाये. जबकि निसंका ने 51 रन बनाये. इस तरह कुल 50 ओवर में टीम ने 344 रन का टारगेट सेट किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम की ओर से सर्वाधिक स्कोर मोहम्मद रिजवान ने बनाया. रिजवान ने 121 गेंद पर 131 रन बनाये. जबकि अब्दुल शफीक ने 103 गेंद में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 113 रन की पारी खेली. जिसके चलते टीम ने 10 गेंद शेष रहते हुए मुकाबले में जीत हासिल की.