राजसमंदः राजसमंद के देलवाड़ा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां पैंथर ने मासूम का शिकार कर लिया. गांव के अंदर से छोटे बच्चे को पैंथर उठा ले गया. ऐसे में मामले की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. इसके बाद गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में क्षत-विक्षत शव मिला.
#Rajsamand #देलवाड़ा: मोड़वा गांव में पैंथर ने किया मासूम का शिकार
— First India News (@1stIndiaNews) May 30, 2024
घर के आंगन में सो रहे ढाई साल के मासूम को उठा ले गया पैंथर, गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव...#RajasthanWithFirstIndia @RajsamandPolice @ForestRajasthan pic.twitter.com/H9mTqXeO3K
देलवाड़ा के गोरवाड़ा गांव की ये घटना है. घर के आंगन में ढाई साल का मासूम सो रहा था. इस दौरान पैंथर ने उसका शिकार कर लिया और उसे उठा ले गया. ढाई साल के नितेश की मां मोड़वा गांव में बहन के घर आई थी. जहां पैंथर ने मौके का फायदा उठाते हुए मासूम का शिकार कर लिया. और गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में क्षत-विक्षत शव मिला.