जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले कुछ वर्षों में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला जब परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट के पोर्च में जमा लगा दिया. रात 1 बजकर 20 मिनट पर जयपुर पहुंचे यात्रियों को जब 11 घंटे तक कोई सुविधा नहीं मिली तो उन्होंने एयरपोर्ट पर हंगामा किया. दरअसल नियोस एयरलाइंस की फ्लाइट जॉर्जिया के तिब्लिसी एयरपोर्ट से अमृतसर आ रही थी.
रात 11:50 बजे फ्लाइट को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड होना था, लेकिन यहां कोहरे के चलते फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो सकी. करीब आधे घंटे तक फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर होल्ड पर रही. इसके बाद डायवर्ट होकर जयपुर में फ्लाइट की प्रायोरिटी लैंडिंग कराई गई.
रात की फ्लाइट के यात्रियों को 11 घंटे तक भी जब कोई सुविधा नहीं मिली तो उन्होंने एयरपोर्ट के डिपार्चर गेट के सामने पोर्च में जाम लगा दिया. यात्रियों का आरोप था कि उन्हें होटल में सही व्यवस्था नहीं मिली. एयरपोर्ट पर खान-पान की भी कोई सुविधा नहीं दी गई.