पैतोंगतार्न शिनावात्रा बनी थाईलैंड की पीएम , 37 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन रचा इतिहास

पैतोंगतार्न शिनावात्रा बनी थाईलैंड की पीएम , 37 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन रचा इतिहास

नई दिल्ली: पैतोंगतार्न शिनावात्रा थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनी है. शिनावात्रा 37 साल की उम्र में थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनीं. पैतोंगतार्न पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं. पिता के अलावा, उनकी चाची भी प्रधानमंत्री रह चुकी है. सर्वोच्च अदालत ने श्रेथा थाविसिन को पद से बर्खास्त कर दिया था. नियमों का उल्लंघन कर अपराधी को कैबिनेट में शामिल करने का आरोप था.

पैतोंगतार्न शिनावात्रा बनी थाईलैंड की प्रधानमंत्री:
-37 साल की उम्र में थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनीं शिनावात्रा
-पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं पैतोंगतार्न
-पिता के अलावा, उनकी चाची भी रह चुकी प्रधानमंत्री 
-श्रेथा थाविसिन को पद से बर्खास्त कर दिया था सर्वोच्च अदालत ने
-नियमों का उल्लंघन कर अपराधी को कैबिनेट में शामिल करने का था आरोप