भीषण गर्मी से जनता बेहाल, रेड जोन बने देश के 11 राज्य, लू से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस

भीषण गर्मी से जनता बेहाल, रेड जोन बने देश के 11 राज्य, लू से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस

जयपुरः अप्रैल का महीना आते ही देशभर में गर्मी का दौर शुरू हो गया है. कड़क धूप के बीच लोगों के पसीने छूट रहे है. भीषण गर्मी से जनता बेहाल है. यही कारण है कि अब 12 से 4 के बीच सड़कों पर सन्नाटा छाया नजर आ रहा है. ऐसे में देश के 11 राज्य रेड जोन बने है. लू से बचने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है. 

मध्य प्रदेश के 19 शहरों का तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया है. गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु में भी पारा हाई देखने को मिल रहा है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, झारखंड और गुजरात के कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति 3 से 4 दिन तक जारी रहेगी.