प्रदेशवासियों को आज से सहना पड़ सकता तेज गर्मी का सितम! अगले तीन दिन शुष्क रहेगा मौसम

जयपुर: प्रदेशवासियों को आज से तेज गर्मी का सितम सहना पड़ सकता है! मौसम विभाग के मुताबिक आज से अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा. पश्चिम से आने वाली गर्म हवा से राजस्थान में तापमान बढ़ेगा. 

बीकानेर, जोधपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में हीटवेव चलेगी. बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, कोटा और बारां में तापमान सामान्य से ऊपर जा सकता है. 

7-8 मई को दिन गर्म रहने के साथ यहां हीटवेव चलने की संभावना है. कई जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. साथ ही इन जिलों में दोपहर में हीटवेव भी चलने की संभावना है. हीटवेव को देखते हुए विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.