नवी मुंबई में ISKCON मंदिर का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- मंदिर परिसर भारत की चेतना के दर्शन का पुण्य केंद्र

नवी मुंबई में ISKCON मंदिर का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- मंदिर परिसर भारत की चेतना के दर्शन का पुण्य केंद्र

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवी मुंबई में ISKCON मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे मंदिर के उद्घाटन का सौभाग्य मिला है. राधा मोहन जी मंदिर के स्वरूप में संपूर्ण परंपरा के दर्शन हुए. 

मंदिर परिसर भारत की चेतना के दर्शन का पुण्य केंद्र है. इस्कॉन के प्रयासों से राधा मदनमोहांजी मंदिर का उद्घाटन इस महान भूमि पर ज्ञान और भक्ति से किया जा रहा है, और मुझे इस दिव्य उद्घाटन में एक भूमिका निभाने का आशीर्वाद मिल रहा है.

पीएम ने कहा कि उपनिवेशवाद के दौरान, श्री प्रभुपाद ने 'वेद, वेदांत और गीता' के महत्व को आगे बढ़ाया. उन्होंने वेदांत को लोगों की चेतना से जोड़ने का अनुष्ठान किया. 70 वर्षों में, जब लोग आमतौर पर सोचते हैं कि उन्होंने अपना कर्तव्य पूरा कर लिया है, तब उन्होंने इस्कॉन का मिशन शुरू किया.

जो लोग दुनिया को केवल भौतिक नजरिए से देखते हैं, वे भारत को भी विभिन्न भाषाओं और प्रांतों के समूह के रूप में देखते हैं. लेकिन जब आप अपनी आत्मा को इस सांस्कृतिक चेतना से जोड़ते हैं, तो आपको भारत का विशाल रूप दिखाई देता है. मुझे संतोष है कि हमारी सरकार भी पूरी निष्ठा और सेवा भावना से देशवासियों के हित में निरंतर काम कर रही है. 

हर घर शौचालय का निर्माण, हर गरीब महिला को उज्ज्वला गैस कनेक्शन देना, हर घर में नल का जल पहुंचाना, हर गरीब को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना, 70 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्ग को इस सुविधा के दायरे में लाना, हर बेघर को पक्का मकान देना, ये सब इसी सेवा और समर्पण की भावना से किए गए कार्य हैं.

यही सेवा भावना सच्चा सामाजिक न्याय लाती है. यह सच्ची धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक है. हमारी सरकार कृष्णा सर्किट के माध्यम से देश के अलग-अलग तीर्थ और धार्मिक स्थलों को जोड़ रही है. यह सर्किट गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और ओडिशा तक फैला हुआ है.