पीएम मोदी की ब्रिटेन के पीएम से मुलाकात, कहा- दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक डील हुई

पीएम मोदी की ब्रिटेन के पीएम से मुलाकात, कहा- दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक डील हुई

नई दिल्ली : पीएम मोदी की ब्रिटेन के पीएम से मुलाकात हुई. ब्रिटेन में भव्य स्वागत के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक डील हुई. भारत की फूड इंडस्ट्री के लिए बड़ा कदम है. ये सिर्फ एक व्यापार समझौता नहीं है. 

समझौते से MSME को भी फायदा है. सर्विस सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी. यूके में बने प्रोडक्ट अब सस्ते मिलेंगे. अगले दशक के लिए विजन 2035 जारी है. आतंक से लड़ाई में दोहरे मापदंड नहीं है. पीएम मोदी ने ब्रिटेन का पहलगाम हमले की निंदा के लिए आभार जताया. हम शांति-स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं. आतंक के खिलाफ दोनों देश एक साथ हैं. 

पीएम  मोदी ने कहा कि पिछले महीने अहमदाबाद में हुई दुर्घटना में मरने वालों में कई ब्रिटिश नागरिक भी थे. हम उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के लोग हमारे संबंधों में एक जीवंत सेतु का काम करते हैं. वे भारत से सिर्फ़ करी ही नहीं, बल्कि रचनात्मकता, प्रतिबद्धता और चरित्र भी लेकर आए हैं. 

उनका योगदान सिर्फ़ ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ब्रिटेन की संस्कृति, खेल और जनसेवा में भी परिलक्षित होता है. शिक्षा के क्षेत्र में नया अध्याय लिख रहे हैं. भारत में यूके की 6 यूनिवर्सिटी कैंपस खोल रही हैं. आज भारत-ब्रिटेन संबंधों का ऐतिहासिक दिन है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर को भारत आने का न्योता भी दिया.