नई दिल्ली : NDA संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी का सम्मान हुआ. 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर मोदी का सम्मान हुआ. NDA सांसदों ने पीएम मोदी का सम्मान किया. पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.
संसदीय दल की बैठक में भारत माता की जय के नारे लगे. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और 'ऑपरेशन महादेव' पर प्रस्ताव पारित हुआ. संसदीय दल की बैठक को सोंबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग कर गलती की.
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की फजीहत हुई है 'ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो अपने पैर पर पत्थर मारता है. राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर पीएम मोदी ने कहा कि 'राहुल का बयान, आ बैल मुझे मार जैसा है.