नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 से 18 दिसंबर तक 3 देशों की यात्रा पर जाएंगे. पीएम मोदी जॉर्डन,इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-जॉर्डन संबंधों की 75वीं सालगिरह, भारत-इथियोपिया दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने, रणनीतिक साझेदारी के 70 साल पर भारत-ओमान की यात्रा है.
पीएम मोदी यात्रा के पहले पड़ाव में 15-16 दिसंबर को जॉर्डन जाएंगे. शाह अब्दुल्लाह द्वितीय से मुलाकात कर रिश्तों की समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी पहली बार 16-17 दिसंबर को इथियोपिया जाएंगे.
भारत-इथियोपिया के सभी द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की जाएगी. यात्रा के तीसरे चरण में पीएम 17-18 दिसंबर को ओमान जाएंगे. इस दौरान व्यापार, निवेश, ऊर्जा,रक्षा,सुरक्षा,तकनीक,कृषि और संस्कृति समेत सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा होगी.
15 से 18 दिसंबर तक 3 देशों की यात्रा पर PM मोदी:
-जॉर्डन,इथियोपिया और ओमान की यात्रा करेंगे PM
-PM की यह यात्रा भारत-जॉर्डन संबंधों की 75वीं सालगिरह,
-भारत-इथियोपिया दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करने,
-रणनीतिक साझेदारी के 70 साल पर भारत-ओमान की यात्रा
-यात्रा के पहले पड़ाव में 15-16 दिसंबर को जॉर्डन जाएंगे PM
-शाह अब्दुल्लाह द्वितीय से मुलाकात कर रिश्तों की समीक्षा करेंगे
-पहली बार 16-17 दिसंबर को इथियोपिया जाएंगे पीएम मोदी
-भारत-इथियोपिया के सभी द्विपक्षीय संबंधों पर की जाएगी चर्चा
-यात्रा के तीसरे चरण में पीएम 17-18 दिसंबर को ओमान जाएंगे
-इस दौरान व्यापार,निवेश,ऊर्जा,रक्षा,सुरक्षा,तकनीक,कृषि और
-संस्कृति समेत सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा होगी