नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मोदी झारखंड, गुजरात और ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी आज सबसे पहले झारखंड का दौरा करेंगे.
पीएम मोदी झारखंड के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. स्टेशन से टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. VC के जरिए 660 करोड़ से अधिक लागत की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
आज से तीन राज्यों के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी
— First India News (@1stIndiaNews) September 15, 2024
झारखंड, गुजरात और ओडिशा में करेंगे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत, 16 सितंबर को गुजरात दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी...#FirstIndiaNews @narendramodi pic.twitter.com/USmMs0MkTQ
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 20 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे. पीएम मोदी छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.