पटनाः लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी दो दिवसीय बिहार के दौरे पर है. इसी बीच आज पीएम नरेंद्र मोदी तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. जहां उन्होंने दर्शन के साथ-साथ अरदास भी की. और दरबार साहिब में उन्होंने मत्था टेका. गुरु का आशीर्वाद लिया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां लंगर में सेवा भी दी. उन्होंने पंगत में बैठे लोगों को खाना खिलाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुद्वारा पटना साहिब में 'सेवा' की और लंगर परोसा. मोदी ने गुरुद्वारे में खाना बनाया, रोटी बेली और लंगर में बैठे लोगों को खाना भी परोसा. इस दौरान वो काफी खुश भी नजर आए.
पीएम यहां करीब 20 मिनट रुके. उनके साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी थे. यह पहला मौका है, जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे और सेवा दी.
इससे पहले सिख समुदाय के लोगों दरबार साहिब हाल में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें अंग वस्त्र श्री रूप सहित पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया. उनके स्वागत में सिख समाज के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.