पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बापू और वाजपेयी को भी किया नमन

पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बापू और वाजपेयी को भी किया नमन

नई दिल्लीः नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ से पहले मोदी सुबह सुबह वॉर मेमोरियल पहुंचे. जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शपथग्रहण से पहले पीएम मोदी ने शहीदों को नमन किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे.

इससे पहले मोदी राजघाट पहुंचे. यहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की. राजघाट जाकर महात्मा गांधी को नमन किया. वहीं इसके बाद मोदी यहां से सदैव अटल पहुंचे. और वहां उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पुष्पांजलि अर्पित की. 

your image

बता दें कि चुनावी परिणाम के बाद अब बारी नई सरकार के शपथ ग्रहण की है. आज एनडीए की बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है. जहां नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी सरकार का शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. 

your image

गौरतलब है कि नतीजों में एनडीए को बहुमत मिला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है. बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जबकि अन्य ने 17 सीटों पर विजय दर्ज की.