नई दिल्लीः लोकसभा में पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है. महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ है. भव्य आयोजन भागीरथ प्रयास था. महाकुंभ में विश्व ने भारत का विराट स्वरूप देखा है. विशेषतौर पर प्रयागराज की जनता का धन्यवाद.
महाकुंभ देश की चेतना और सामर्थ्य का जीवंत स्वरूप है. प्रयागराज महाकुंभ इतिहास का अहम पड़ाव है. उमंग और उत्साह के साथ करोड़ों श्रद्धालु महाकुंभ आए. युवा पीढ़ी श्रद्धाभाव से महाकुंभ से जुड़ी. महाकुंभ से अपनी विरासत पर गर्व का भाव है.
महाकुंभ से एकता का अमृत निकला. महाकुंभ मे एक भारत,श्रेष्ठ भारत की झलक दिखी है. अनेकता में एकता,भारत की विशेषता है. बिखराव के दौर में एकजुटता का प्रदर्शन बड़ी ताकत है.