पीएम मोदी कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं', सीजफायर वाले दावे पर लोकसभा में बोले राहुल गांधी

पीएम मोदी कहें कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं', सीजफायर वाले दावे पर लोकसभा में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली: 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम हमले पर लोकसभा में चर्चा हो रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 बार कहा मैंने सीजफायर करवाया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में आकर कहे कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं. एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की. आज पीएम सदन में कहे कि ट्रंप झूठे हैं. ट्रंप ने मुनीर को व्हाइट हाउस में बुलाया. पहलगाम हमले के पीछे जनरल मुनीर था. पहलगाम का मास्टरमाइंड ट्रंप से मिला. ट्रंप ने मुनीर को धन्यवाद कहा. 

सरकार की विदेश नीति फेल हो गई. अगला आतंकी हमला हुआ तो क्या पाक पर हमला करेंगे ? पाक को चीन सूचना पहुंचा रहा है. लक्ष्य चीन-पाक को अलग करना हो. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने पाक के सामने सरेंडर किया. पाक को बता दिया आप लड़ना नहीं चाहते. हमने 30 मिनट में सरेंडर कर दिया. सरकार में लड़ाई की इच्छाशक्ति नहीं थी. एयरफोर्स को हमले की खुली छूट नहीं दी. रक्षा मंत्री ने कहा 22 मिनट ऑपरेशन चला. सरकार के फैसले से विमानों को नुकसान. राहुल ने CDS के बयान का जिक्र किया. सरकार ने पायलटों के हाथ बांध दिए. गलती सेना की नहीं, सरकार की थी. भारतीय वायुसेना ने कोई गलती नहीं की. 

राहुल गांधी ने कहा कि 1971 में हमने अमेरिका की नहीं सुनी. 1971 में जो हम चाहते थे वो किया. 1 लाख पाकिस्तानी सैनिकों ने सरेंडर किया. इंदिरा गांधी ने फौज को आजादी दी. सेना के उपयोग के लिए इच्छाशक्ति जरूरी है. 1971 में भारत के पास इच्छाशक्ति थी. आपके पास लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है. राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम में क्रूर आतंकी हमला हुआ. पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था. पहलगाम हमले की हमने एक सुर में निंदा की. विपक्ष चट्टान के साथ सरकार के साथ रहा. ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार के साथ खड़े थे.

हम अपनी फौज के साथ चट्टान के साथ खड़े हैं. मैंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. जो गलत हुआ, गलत हुआ, सभी ने निंदा की. हम हिंदुस्तानी को दु:ख दर्द होता है. आपके पास राजनीतिक इच्छा शक्ति होनी चाहिए. टाइगर को आजादी देनी पड़ती है. सेना को खुली छूट देनी होगी. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि एक क्रूर हमला (पहलगाम), निर्दयी हमला जो स्पष्ट रूप से पाकिस्तानी सरकार द्वारा आयोजित और षडयंत्र किया गया था. युवा और वृद्ध लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. हम सभी ने, इस सदन के प्रत्येक व्यक्ति ने मिलकर पाकिस्तान की निंदा की है. 

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही ऑपरेशन सिंदूर शुरू हुआ बल्कि शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने, सभी दलों ने, यह प्रतिबद्धता जताई कि हम सेना और भारत की निर्वाचित सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़े रहेंगे. हमने उनके कुछ नेताओं की ओर से कुछ व्यंग्यात्मक टिप्पणियां सुनीं लेकिन हमने कुछ नहीं कहा. यह एक ऐसी बात थी जिस पर INDIA गठबंधन के सभी वरिष्ठ नेतृत्व सहमत थे. हमें बहुत गर्व है कि एक विपक्ष के रूप में हम एकजुट रहे, जैसा कि हमें होना चाहिए था.