PM मोदी-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक, कहा- हम संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध

PM मोदी-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक, कहा- हम संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन दौरे पर हैं. PM मोदी-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब 55 मिनट तक बैठक चली. कई मुद्दों को लेकर दोनों नेताओं के बीच वार्ता हुई. बैठक के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जिनपिंग का आभार जताया.  

पीएम मोदी ने SCO की अध्यक्षता के लिए चीन को बधाई दी.  बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हम संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे संबंधों को सकारात्मक दिशा मिली है. भारत-चीन के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी. बॉर्डर मैनेजमेंट में सफलता मिली है. सीमा पर शांति और स्थिरता है. दोनों देशों के बीच मानसरोवर यात्रा पर सहमति बनी है.

वहीं बैठक के बाद चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि  प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर खुशी हुई है. भारत-चीन का साथ में आना जरूरी है. कजान में हमारी बैठक सफल रही है. हम आपसी सहयोग के लिए राजी हैं.