रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पीएम मोदी का कार्यक्रम जारी, अयोध्या में बिताएंगे चार घंटे; जानें पूरा कार्यक्रम

अयोध्याः 22 जनवरी 2024 यानी कल रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. पूरी नगरी को आध्यात्मिक रंग देकर सजाया गया है. रामलला के आगमन को लेकर हर कोई बेसर्बी से इंतजार कर रहा है. 

वहीं रामोत्सव को लेकर पीएम मोदी का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. पीएम मोदी कुल चार घंटे अयोध्या में बिताएंगे. पीएम मोदी सुबह 10:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से सुबह 10:45 बजे अयोध्या हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां से वो सीधे राम मंदिर जाएंगे. सुबह 10:55 बजे श्री राम जन्मभूमि पहुंचेंगे. दोपहर 12:05 से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहेंगे. खास बात ये है कि पीएम मोदी के सामने ही रामलला की प्रतिमा पर बंधी पट्टी खोली जाएगी. इसके पश्चात PM मोदी सोने की सलाई से रामलला के काजल लगाकर उन्हें शीशा दिखाएंगे. दोपहर 12:55 बजे पूजा स्थल से रवाना होकर दोपहर 1बजे सार्वजनिक समारोह में पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 2:15 बजे कुबेर टीला शिव मंदिर में पूजन दर्शन करेंगे. 

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रातः काल 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र लगभग दो घंटे तक इस ऐतिहासिक पल में चार चांद लगाएंगे. 

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विधि 22 जनवरी को दोपहर 12:20 बजे शुरू होगी. प्राण प्रतिष्ठा की मुख्य पूजा अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी. यह कार्यक्रम पौष माह के द्वादशी तिथि 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न एवं वृश्चिक नवांश में होगा. शुभ मुहूर्त दिन के 12 बजकर 29 मिनट और 08 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट और 32 सेकंड तक का रहेगा. प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त केवल 84 सेकंड का है. 

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कल:

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह कल आयोजित होगा. भगवान श्रीराम के स्वागत में अयोध्या नगरी दुल्हन सी सज गई है. विमान से आने वाले अतिथियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. अतिथि कार्यक्रम में 100 से अधिक विमानों से आएंगे. अतिथि 100 विमानों में से कुछ निजी विमान से आएंगे. विमान लखनऊ, वाराणसी एयरपोर्ट पर खड़े किए जाएंगे. विमान गोरखपुर, कानपुर एयरपोर्ट पर खड़े किए जाएंगे.

अयोध्या में साधु संतों का आना शुरू:
आपको बता दें कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में साधु संतों का आना शुरू हो गया है. आज बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण आएंगे. डॉ परमानंद सरस्वती,गीता मनीषी,निर्मलानंद भी आएंगे. माधव प्रिया दास,आचार्य कृष्ण मणि भी पहुंचेंगे. सतुआ बाबा,आलोक दास का आज आगमन होगा. सभी साधु संत हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन करेंगे. पूजन के बाद सुबह 11 बजे राम की पैड़ी में प्रेसवार्ता करेंगे. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का ट्वीट सामने आय है. कल 10 बजे से मंगल ध्वनि का वादन होगा. समारोह में ’मंगल ध्वनि’ का वादन होगा. 50 से अधिक वाद्ययंत्र साक्षी बनेंगे. 2 घंटे तक भव्य मंगल वादन होगा. 

जहां नई मूर्ति है वहीं हो रहे हैं प्राण प्रतिष्ठा के नियम:
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बयान सामने आया है. मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि जहां नई मूर्ति है वहीं प्राण प्रतिष्ठा के नियम हो रहे हैं. अभी शरीर को कपड़े से ढक दिया गया है. जो आंख खुली हुई मूर्ति दिखाई गई वो सही नहीं है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले नेत्र नहीं खुलेंगे. यदि ऐसी तस्वीर आ रही है तो इसकी जांच होगी कि ऐसा किसने किया है.

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में सुरक्षा चाक चौबंद:
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को अयोध्या जाएंगे. पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में जाएंगे. दोपहर 2ः15 बजे शिव मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. आपको बता दें कि 500 साल बाद रामलला अपने मंदिर में लौट रहे है. आज रामलला अपने अस्थायी टेंट से मुख्य मंदिर में प्रवेश करेंगे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में सुरक्षा चाक चौबंद होगी.