Madhya Pradesh: इंदौर में स्प्रिट से बनाई जा रही थी जहरीली शराब, 2 गिरफ्तार

Madhya Pradesh: इंदौर में स्प्रिट से बनाई जा रही थी जहरीली शराब, 2 गिरफ्तार

इंदौर: इंदौर में स्प्रिट से जहरीली शराब बनाकर बेचने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक घर पर छापा मारकर पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित कुमार जैन और आनंद जटिया के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी स्प्रिट से अंग्रेजी और देशी किस्मों की शराब बना रहे थे जो जहरीली है.

पाराशर ने बताया कि अवैध तौर पर बनाई गई इस शराब को प्रचलित ब्रांडों की बोतलों में भरा जा रहा था और उन पर नकली लेबल लगाकर इंदौर शहर और आस-पास के इलाकों में बेचा जा रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से करीब 600 लीटर जहरीली शराब के साथ ही बड़ी तादाद में खाली बोतलें और इनके ढक्कनों के अलावा विभिन्न उपकरण जब्त किए गए हैं. सोर्स- भाषा