भरतपुरः नीट यूजी की परीक्षा के दौरान आज भरतपुर में डमी कैंडिडेट पकड़ा गया. मास्टर आदितेन्द्र सीनियर सैकण्डरी स्कूल से डमी कैंडिडेट पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी के साथ पांच अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है.
#Bharatpur: नीट यूजी परीक्षा में पकड़ा गया डमी कैंडिडेट
— First India News (@1stIndiaNews) May 5, 2024
मास्टर आदितेन्द्र सीनियर सैकण्डरी स्कूल से पकड़ा गया डमी कैंडिडेट, पुलिस ने आरोपी के साथ पांच अन्य युवकों को भी लिया हिरासत में...#RajasthanWithFirstIndia @BharatpurPolice pic.twitter.com/Cw7aJenQzV
इसके साथ ही एक गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त किया है. मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा को लेकर 10 लाख रुपए में परीक्षा का सौदा बताया जा रहा है. दो MBBS छात्र और एक इंजीनियर छात्र भी योजना में शामिल है. फिलहाल सभी से मथुरा गेट थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.