महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी हलचल तेज, यह विधायक हो सकते मंत्रिमंडल में शामिल

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी हलचल तेज, यह विधायक हो सकते मंत्रिमंडल में शामिल

मुंबईः महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. राज्य में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होना है. लेकिन अभी तक सीएम और डिप्टी सीएम के चेहरे पर मुहर नहीं लगी है. ऐसे में सरकार गठन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. यह विधायक मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते है. जिसमें नितेश राणे, आशीष शेलार, शिवेंद्र भोसले, गोपीचंद पडलकर का नाम  शामिल है. 

इसके अलावा चंद्रशेखर बावनकुले, पकंजा मुंडे, राहुल नार्वेकर, रविंद्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, संजय कुटे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते है. एकनाथ शिंदे, दादा भुसे, शंभूराज देसाई, गुलाबराव पाटिल, अर्जुन खोतकर, संजय राठौड़, उदय सामंत, गिरीश महाजन मंत्री बन सकते है. 

3 लोग ही लेंगे शपथः
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को केवल 3 लोग ही शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे. एकनाथ शिंदे और अजित पवार शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल बंटवारा शपथ ग्रहण के बाद होगा. भाजपा के 21 से 22 विधायक मंत्री बन सकते है. शिवसेना के 12 विधायक मंत्री बन सकते है. NCP के 9 से 10 विधायक मंत्री बन सकते है. गृह विभाग, राजस्व विभाग भाजपा को मिल सकते है. स्पीकर पद भी भाजपा को मिल सकता है. डिप्टी स्पीकर का पद NCP को मिल सकता है. 

इसे मिल सकता है वित्त विभागः
NCP को वित्त विभाग भी मिल सकता है. शिवसेना को शहरी विकास विभाग संभव माना जा रहा है. बाकी विभागों के बंटवारे पर बाद में चर्चा होगी. शपथ के बाद 3 दिन का विधानसभा सत्र होगा. 16 दिसंबर से नागपुर में शीतकालीन सत्र होगा.