जयपुर: राजस्थान में सरकारी स्कूलों को बंद करने पर सियासत उफान पर है. पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा लगातार आरोप लगा रहे.कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और घनश्याम तिवाड़ी लगातार पलटवार कर रहे.मदन राठौड़ ने बताया कि हम एक भी स्कूल बंद नहीं कर रहे हैं. अगर किसी स्कूल में बच्चों की संख्या कम हो. केवल 5 विद्यार्थी हों और शिक्षकों की संख्या 5 रहे, तो ये न्याय संगत नहीं है. इसलिए उन्हें किसी के साथ मर्ज किया जाना चाहिए. डोटासरा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे है.
राजस्थान की बीजेपी सरकार ने राज्य में उन स्कूलों को बंद करने का बड़ा फैसला लिया है. इनमें से 100से भी अधिक स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी विद्यार्थी नहीं था.कांग्रेस ने स्कूलों को बंद करने पर लगातार प्रहार किए है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है, फिर चाहे विपक्ष को क्या लग रहा है, यह उनकी सोच है. सदन में विपक्ष की भूमिका जैसी होगी, सत्ता पक्ष भी उसी लहजे में उसका जवाब देगा डोटासरा बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे है, उनको पता ही नहीं है कि क्या बोल रहे है, उनको बाद में पता चलता है कि मैंने क्या बोल दिया.
पीसीसी चीफ और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में एक भी बालिका विद्यालय को बंद नहीं किया जबकि भाजपा सरकार 1 साल में 450 स्कूलों को बंद कर चुकी है.मदन राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे में मेरा विपक्ष से आग्रह है कि विपक्षी नेताओं को बोलने से पहले अपने घर में झांक लेना चाहिए, दूसरों के घर में ताकझांक करना अच्छी आदत नहीं है.