जयपुर : राजधानी जयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. आज सर्वाधिक प्रदूषण सीतापुरा क्षेत्र में रहा है. पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में आज 139 एक्यूआई रहा. मुरलीपुरा में 133, मानसरोवर 167, सीतापुरा 212, आदर्शनगर 95 और शास्त्री नगर में 170 पर रहा है.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के हाल
राजस्थान में सर्वाधिक प्रदूषण भिवाड़ी में रहा है. भिवाड़ी 314, बीकानेर 208, चित्तौड़ 226, चूरू 219, झुंझुनूं 220 और टोंक में 218 AQI रहा है.
#Jaipur: प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण के हाल
— First India News (@1stIndiaNews) November 15, 2024
आज प्रदेश में सर्वाधिक प्रदूषण रहा भिवाड़ी में, भिवाड़ी 314, बीकानेर 208, चित्तौड़ 226, चूरू 219, झुंझुनूं 220 और टोंक में 218 रहा AQI#RajasthanWithFirstIndia #Pollution @Nirmaltiwaribki