नरम होंगी आलू-प्याज-टमाटर की कीमतें, बारिश से सरकार की बढ़ी उम्मीद

नरम होंगी आलू-प्याज-टमाटर की कीमतें, बारिश से सरकार की बढ़ी उम्मीद

नई दिल्ली: बारिश से सरकार की उम्मीद बढ़ गई. आलू-प्याज-टमाटर की कीमतें नरम होंगी. देश में खुदरा महंगाई में लगातार नरमी आ रही है, लेकिन खाने-पीने की चीजों की महंगाई तेज बनी हुई है. उसमें नरमी आने से पहले और तेजी आने की आशंका बढ़ी है.क्योंकि आलू, प्याज और टमाटर के भाव बढ़ रहे. हालांकि केंद्र सरकार को इस बीच मौसम से बड़ी मदद मिलने की उम्मीद है.

मानसून की बारिश ने बागवानी फसलों को लेकर उम्मीद बढ़ाई. 80 रुपए किलो तक टमाटर का रेट पहुंचा.आपको बता दें कि टमाटर,आलू,प्याज फिर रसोई घर का बजट बिगाड़ रहे है.दिल्ली-NCR में फिर टमाटर सताने लगा. खुदरा बाजार में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंचे. हाल में पड़ी भीषण गर्मी से टमाटर की आवक पर असर पड़ा. 

वहीं आलू 40 और प्याज 50 रुपए किलो तक पहुंच गया. हालांकि कई शहरों में टमाटर के दाम 130 रुपये तक पहुंचे. बढ़ती कीमतों का सीधा असर दूसरे महीने भी शाकाहारी थाली पर देखा गया. जून में शाकाहारी थाली सालाना आधार पर 10% महंगी होकर 29.40 रुपये हुई.