जयपुर : राजस्थान कांग्रेस में फेरबदल की तैयारी है. राजस्थान कांग्रेस महिला कांग्रेस व सेवादल में नए प्रमुख बनाने की तैयारी में है. महिला कांग्रेस की दौड़ में विधायक इंद्रा मीना सबसे आगे हैं.
विधायक इंद्रा मीना को विधानसभा में सक्रियता का लाभ मिल सकता है. कुचामन की सारिका, पूर्व विधायक साफिया जुबेर सक्रिय भी है. चौमूं की रुक्ष्मणी कुमारी के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. सेवादल के नए अध्यक्ष को लेकर भी AICC में मंथन हुआ. इसी महीने AICC से लेकर पीसीसी तक बदलाव होगा.
#Jaipur: राजस्थान कांग्रेस में फेरबदल की तैयारी !
— First India News (@1stIndiaNews) August 14, 2024
महिला कांग्रेस व सेवादल में नए प्रमुख बनाने की तैयारी, महिला कांग्रेस की दौड़ में विधायक इंद्रा मीना सबसे आगे, विधानसभा में...#RajasthanWithFirstIndia @INCRajasthan @naresh_jsharma pic.twitter.com/xuMmqb7BDY