राजस्थान कांग्रेस में फेरबदल की तैयारी ! इसी महीने AICC से लेकर पीसीसी तक होगा बदलाव

राजस्थान कांग्रेस में फेरबदल की तैयारी ! इसी महीने AICC से लेकर पीसीसी तक होगा बदलाव

जयपुर : राजस्थान कांग्रेस में फेरबदल की तैयारी है. राजस्थान कांग्रेस महिला कांग्रेस व सेवादल में नए प्रमुख बनाने की तैयारी में है. महिला कांग्रेस की दौड़ में विधायक इंद्रा मीना सबसे आगे हैं.

विधायक इंद्रा मीना को विधानसभा में सक्रियता का लाभ मिल सकता है. कुचामन की सारिका, पूर्व विधायक साफिया जुबेर सक्रिय भी है. चौमूं की रुक्ष्मणी कुमारी के नाम पर भी विचार किया जा रहा है. सेवादल के नए अध्यक्ष को लेकर भी AICC में  मंथन हुआ. इसी महीने AICC से लेकर पीसीसी तक बदलाव होगा.