जयपुरः राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जिसमें स्टूडेंट्स को आधार जैसा 12 अंकों का परमानेंट एजुकेशन नंबर मिलेगा. PEN से प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के 1.50 करोड़ बच्चे जुड़ेंगे.
विद्यार्थी आजीवन इस नंबर को अपनी शैक्षणिक पहचान के रूप में काम में ले सकेंगे. यूनिक नंबर जारी होने से फर्जीवाड़े डिग्री और डिप्लोमा पर लगाम लग सकेगी. स्कूल शिक्षा परिषद आयुक्त ने PEN के लिए आदेश जारी कर तैयारी शुरू की है.
अपार आईडी के लिए विद्यार्थी के पास आधार कार्ड होना जरूरी है. यू डाइस प्लस पर विद्यार्थी का डाटा स्कूल द्वारा सत्यापित होना चाहिए. यू डाइस पोर्टल पर माता-पिता, अभिभावक का सही मोबाइल नंबर उपलब्ध होना चाहिए.