सड़क हादसों में मौतों की रोकथाम को लेकर बड़ी कवायद, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा पत्र

सड़क हादसों में मौतों की रोकथाम को लेकर बड़ी कवायद, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा पत्र

जयपुरः सड़क हादसों में मौतों की रोकथाम को लेकर बड़ी कवायद है. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम सड़क हादसों को लेकर पत्र लिखा है. पिछले साल 1.7 लाख लोगों की जान हादसों में गई. 18 से 45 साल के लोगों की सर्वाधिक मौतें हादसों में हो रही. 

हादसों में 64 फीसदी मौतें दुपहिया या पैदल यात्रियों की हुई है. इसे देखते हुए 1 से 31 जनवरी तक बड़ा आयोजन होगा. जनवरी का माह "नेशनल रोड सेफ्टी मंथ" के रूप में मनाया जाएगा. गडकरी ने प्रदेश में "नेशनल रोड सेफ्टी मंथ" मनाए जाने का आग्रह किया. सभी कलेक्टर-एसपी को जिलावार लक्ष्य देने का सुझाव दिया. 

सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अधिकारियों को लक्ष्य दिए जाएं. इंजीनियरिंग कॉलेजों के जरिए रोड इंजीनियरिंग ऑडिट करवाएं. रोड सेफ्टी को पब्लिक मूवमेंट बनाने के लिए भावुक-प्रभावी अभियान लॉन्च करें. ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस अभियान चलाएं.