नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. देश में 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में हुए मतदान के बाद अब बारी फैसले की है. देश में किसकी सरकार बनेगी. इसको लेकर मतगणना में लोकसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे है.
रिजल्ट के इस सिलसिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार जीत हासिल कर सांसद बने हैं. पीएम मोदी ने वाराणसी से 1 लाख 52 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. उत्तर प्रदेश की हॉट सीट वाराणसी पर देश भर की नजरें टिकी थीं. परिणाम आने के बाद भाजपाईयों में जश्न का माहौल है.
बता दें कि आज 543 संसदीय सीटों पर खड़े प्रत्यशियों को लेकर जनता ने क्या फैसला लिया है. ये अब साफ हो रहा है. कि सत्ता की चौखट पर कौन होगा और कौन विपक्ष में.
Lok Sabha Election Result Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीते
— First India News (@1stIndiaNews) June 4, 2024
Watch Live: https://t.co/iwf1q8yR2A…
Watch Live: https://t.co/epZ2N1rNjy… #LoksabhaElectionResult #LoksabhaElectionResultLive #ElectionResultLive #ElectionResultOnFirstIndia #लोकसभा_चुनाव_रिज़ल्ट… pic.twitter.com/cce6HcaDkI