महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली को संबोधित किया. पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच दलित विरोधी है. कांग्रेस ने SC-ST, OBC वर्ग को आगे बढ़ने नहीं दिया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को गणपति पूजन से दिक्कत है. विदेश की धरती पर कांग्रेस का देश विरोधी एजेंडा है. आज की कांग्रेस दम तोड़ चुकी है. कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीतिक कर रही है. कांग्रेस का मतलब झूठ, धोखा और बेईमानी है. मैंने गणेश पूजा की तो कांग्रेस बेचैन हुई. कांग्रेस को अर्बन नक्सली चला रहे.
महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री मोदी की रैली
— First India News (@1stIndiaNews) September 20, 2024
'पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन, कांग्रेस पर हमला बोला पीएम मोदी ने, 'कांग्रेस की सोच दलित विरोधी...#FirstIndiaNews @narendramodi pic.twitter.com/4y0WxNxMUn
पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा बंधुओं को 1400 करोड़ का लोन दिया. महाराष्ट्र में टेक्सटाइल उद्योग की संभावना है. महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी ने किसानों के नाम पर राजनीति की. नई औद्योगिक क्रांति के लिए महाराष्ट्र तैयार है.