VIDEO: पोलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, कहा-भारत का युद्ध पर नहीं, शांति पर विश्वास

नई दिल्ली: पोलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत क्षेत्र में स्थायी शांति का पक्षधर है. भारत का युद्ध पर नहीं,शांति पर विश्वास है. ये युद्ध का युग नहीं है. मानवता के खतरों से लड़ने का समय है. ये डिप्लॉमेसी, डायलॉग का समय है. पोलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत हमेशा मदद के लिए तत्पर रहता. भारत सबकी सोचता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोनाकाल में दुनिया की मदद की गई. मानवता ही भारत का मंत्र है. भारत बुद्ध की विरासत वाली धरती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पोलैंड भारत के सनातन भाव का साक्षी है. जाम साहब का पोलैंड में बहुत सम्मान हैं. ये हमारी विरासत है, जिस पर सभी को गर्व है. विरासत संग विकास के रास्ते पर भारत है. हमारी विरासत पर हमें गर्व है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 45 साल बाद भारतीय पीएम का पोलैंड दौरा है. बहुत अच्छे काम मेरे नसीब में हैं. कई देशों में भारत के पीएम नहीं पहुंचे हैं. पहले सभी देशों से समान दूरी थी. आज का भारत सब से जुड़ना चाहता हैं. आज का भारत सबके साथ है. विश्व बंधु के तौर पर भारत का सम्मान है. भारत सबके हित की सोचता है. भारतीय समुदाय को पीएम मोदी ने कहा कि ये नजारा और उत्साह अद्भुत है. स्वागत के लिए बहुत आभारी हूं. पोलैंड के लोगों की खूब चर्चा की.