प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दिया दिवाली का तोहफा, GST को लेकर बोले सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दिया दिवाली का तोहफा, GST को लेकर बोले सीएम योगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को हाल में घोषित GST सुधारों का स्वागत किया और इसे देश की जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिवाली का तोहफा बताया. सीएम योगी ने प्रेसवार्ता में कहा कि GST परिषद ने कर छूट और सुधारों की घोषणा की है, जो 22 सितंबर से लागू होंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी का लोगों को दिवाली का तोहफा है. 

GST की दरों में बदलाव पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हाल ही में जिन GST सुधारों की घोषणा की गई है इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करने और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद देने के लिए मैंने यह प्रेस वार्ता आयोजित की है. यह अब तक के टैक्स रिफॉर्म्स अभियान का बहुत बड़ा हिस्सा है और यह प्रधानमंत्री मोदी का देशवासियों को दीपावली का गिफ्ट भी है. 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम जब सरकार में आए थे तब उत्तर प्रदेश में एक भी शहर में मेट्रो का संचालन नहीं होता था. आज उत्तर प्रदेश में 6 शहरों में मेट्रो का संचालन हो रहा है. 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में 2 एयरपोर्ट संचालित थे. आज उत्तर प्रदेश में 16 एयरपोर्ट संचालित हैं. आज उत्तर प्रदेश के पास नेशनल हाईवे का सबसे बेहतरीन नेटवर्क है.