जम्मू कश्मीर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने जम्मू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बननी तय है. आतंकवाद पर कांग्रेस की नीति गलत थी. नया भारत घर में घुसकर मारता है. हमने गोली का जवाब गोले से दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि आज की जो कांग्रेस है वो पूरी तरह से 'शहरी नक्सलियों' के कब्जे में है. जब विदेशों से घुसपैठिए यहां आते हैं तो न जाने क्या कारण है कि कांग्रेस को अच्छा लगता है. उनमें इनको अपना वोट बैंक दिखता है. लेकिन अपने ही लोगों की पीड़ा पर वे उनका भद्दे तरीके से मजाक उड़ाते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि 8 अक्टूबर को मां के नवरात्रि के दिन नतीजे आएंगे और हम सब तो माता वैष्णों देवी के साये में पले हैं और 12 अक्टूबर को विजयादशमी है. इस बार की विजयादशमी हम सभी के लिए शुभ शुरूआत वाली होगी. जम्मू हो, सांबा हो, कठुआ हो, चारो तरफ एक ही नारा गूंज रहा है. जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार.