जयपुरः क्राउड कंट्रोल के लिए अब निजी अस्पतालों का अध्ययन होगा. सरकारी अस्पतालों में लग रही कतारें और वेटिंग के समाधान के लिए कवायद है. चिकित्सा शिक्षा विभाग आज से राजधानी के बड़े निजी अस्पतालों में अध्ययन शुरू करेगा. विभाग की ओर से जारी शिड्यूल के तहत आज संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में निरीक्षण किया जाएगा.
चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार के निर्देशन में गठित कमेटी अस्पताल का निरीक्षण करेगी. जबकि कल राजस्थान अस्पताल में कमेटी व्यवस्थाओं का जायजा लेगी. निजी अस्पतालों की व्यवस्था का तुलनात्मक अध्ययन करके हाईलेवल पर रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर सरकारी अस्पतालों के लिए SOP बनेगी.
#Jaipur: क्राउड कंट्रोल के लिए अब निजी अस्पतालों का होगा अध्ययन !
— First India News (@1stIndiaNews) January 8, 2025
सरकारी अस्पतालों में लग रही कतारें और वेटिंग के समाधान के लिए कवायद, चिकित्सा शिक्षा विभाग आज से...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/ih6g6WVKFP