जयपुर: सोनिया गांधी की राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरी मां 78 साल की महिला है. उन्होंने बस इतना कहा है कि राष्ट्रपति ने इतना लंबा भाषण पढ़ा है और वह थक गई होंगी, बेचारी. वो राष्ट्रपति का पूरा सम्मान करती हैं. उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है. वे दोनों सम्मानित लोग है और हमसे उम्र में बड़े हैं. यह स्पष्ट है कि उनका अनादर करने का कोई मतलब नहीं है.
आपको बता दें कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर विवाद हुआ. बीजेपी ने राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगाया. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा कि अंत तक राष्ट्रपति बहुत थक गई थी.वे मुश्किल से बोल पा रही थीं. इस मामले पर बीजेपी ने राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगाया. सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति का अपमान किया. सर्वोच्च पद पर बैठी एक आदिवासी महिला का अपमान किया. अभिभाषण खत्म होने के बाद सोनिया गांधी ने बयान दिया था.
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि आज पूरे देश ने राष्ट्रपति को सतर्कता के साथ सुना है. यह दुखद है कि कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी ने जिस प्रकार की टिप्पणी राष्ट्रपति पर की है वह बिलकुल उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति अपने भाषण में थकी हुई थी. भारतवर्ष गणतंत्र है और विश्व का सर्वोच्च लोकतंत्र है.राष्ट्रपति सशक्त और सबल हैं.
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी के बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि राष्ट्रपति का ऐसा अपमान कभी नहीं हुआ था. कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और उनके बेटे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के खिलाफ जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया, मैं उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता. उनसे और क्या उम्मीद की जा सकती है?