Quinton de Kock: क्विंटन डी कॉक ने लगाया शतक का चौका, वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए रचा इतिहास

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जा रहा है. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की ओर से क्विंटन डी कॉक ने शतक जड़ दिया है. विश्व कप 2023 के सातवें मैच में उन्होंने चौथा शतक जड़ दिया. उन्होंने 103 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शतक के बाद डी कॉक रोहित शर्मा के रिकॉर्ड से सिर्फ एक शतक दूर रह गए हैं. 

वनडे वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2019 के संस्करण में 5 शतक लगाए थे. वहीं डी कॉक चार शतक तक पहुंच गए हैं. ऐसे में सिर्फ एक शतक और लगाकर वो रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वहीं डी कॉक वनडे विश्व कप के एक एडीशन में 4 या उससे ज़्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए. इससे पहले 2015 के टूर्नामेंट में श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 4 शतक लगाए थे. 

डी कॉक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजः
इसके साथ ही क्विंटन डी कॉक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये है. 4 शतकों वाले दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है. वे श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेल चुके हैं.