रबी की बुवाई में दिख रहा अच्छे मानसून का असर, पिछले साल से आगे निकला गेहूं की बुवाई का आंकड़ा

रबी की बुवाई में दिख रहा अच्छे मानसून का असर, पिछले साल से आगे निकला गेहूं की बुवाई का आंकड़ा

जयपुरः रबी सीजन 2024-25 की बुवाई में अच्छे मानसून का असर दिख रहा है. पिछले साल से गेहूं की बुवाई का आंकड़ा आगे निकला है. पिछले साल से पौने चार लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई ज्यादा हुई है. पिछले साल 6 दिसंबर तक 22 लाख 60 हजार हैक्टेयर में बुवाई हुई. 

जबकि इस साल अब तक 26 लाख 17 हजार हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है. अब तक लक्ष्य के मुकाबले 82 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है. इस सीजन गेहूं की बुवाई का लक्ष्य 32 लाख हैक्टेयर तय किया गया है. पिछले साल 30 लाख 6 हजार हैक्टेयर में बुवाई हुई थी. 

बुवाई का आंकड़ा जारीः
प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले बुवाई का आंकड़ा जारी किया गया है. गेहूं की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 82.00 प्रतिशत हुई है. जौ की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 96.00 प्रतिशत, सरसों की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 81.00 प्रतिशत, तारामीरा की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 81.06 प्रतिशत, चने की बुवाई लक्ष्य के मुकाबले 88.00 प्रतिशत, लक्ष्य के मुकाबले अब तक कुल बुवाई 84 प्रतिशत हुई है. इस साल 7 लाख हैक्टेयर ज्यादा लक्ष्य रखा गया है. 1 करोड़ 19 लाख 95 हजार हैक्टेयर लक्ष्य रखा गया है. अब तक 1 करोड़ एक लाख 28 हजार हैक्टेयर बुवाई हुई है.