राहुल गांधी ने चुनाव के बाद शेयर बाजार गिरने पर किया सवाल, प्रधानमंत्री ने जनता को क्यों दी निवेश की सलाह?

राहुल गांधी ने चुनाव के बाद शेयर बाजार गिरने पर किया सवाल, प्रधानमंत्री ने जनता को क्यों दी निवेश की सलाह?

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनाव से पहले शेयर बाजार पर टिप्पणी की. गृह मंत्री, वित्त मंत्री ने टिप्पणी की थी. BJP का इंटरनल सर्वे 220 सीट दे रहा था. मीडिया ने झूठा एग्जिट पोल दिखाया. सरकार ने बाजार पर भ्रम फैलाया. राहुल गांधी ने कहा कि 30 लाख करोड़ रिटेल इंवेस्टर्स को लॉस हुआ. ये भारत के स्टॉक मार्केट का सबसे बड़ा घोटाला है.

राहुल गांधी ने कहा कि स्टॉक मार्केट घोटाले की JPC जांच हो. 4 जून को शेयर बाजार क्रैश हो गया. PM ने जनता को निवेश की सलाह क्यों दी? BJP और एग्जिट पोल वालों में क्या कनेक्शन है ? आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इसमें बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं ने कहा है और रिटेल इंवेस्टर को मैसेज दिया है.उनके पास जानकारी थी कि भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने वाला है, वे जानते थे की 3-4 जून को क्या होने वाला है. 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव नतीजों में NDA को मिले बहुमत के बाद अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. मोदी 9 जून को प्रधानमंत्री  पद की शपथ लेंगे. इससे पहले 7 जून को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें नरेंद्र मोदी को गठबंधन के संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. 9 जून को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.