जयपुर: राहुल गांधी बुधवार को मानगढ़ धाम आएंगे. राहुल गांधी दोपहर 1.30 बजे मानगढ़ धाम पहुंचेंगे.राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे. विश्व आदिवासी दिवस पर कल मानगढ़ धाम पर मुख्य समारोह होगा. सभा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारी बांसवाड़ा पहुंच चुके है. राहुल गांधी राजस्थान और मध्य प्रदेश में आदिवासी वोट बैंक को साधेंगे. क्योंकि दोनों राज्यों में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं.
आपको बता दें कि राहुल गांधी के मानगढ़ दौरे से सीधा सियासी संदेश. 16 सीटों पर सीधा संदेश जाएगा. इनमें डूंगरपुर जिले की 4 विधानसभा सीट है. डूंगरपुर में बीते चुनाव में BTP ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया. चौरासी और सागवाड़ा से BTP के विधायक है. राजकुमार रोत और रामप्रसाद रोत यहां से विधायक है. दोनों BTP विधायकों का कांग्रेस सरकार को सपोर्ट है. अब यहां पर नई पार्टी BAP पनप चुकी है. दोनों BTP विधायक BAP का दामन थामने की तैयारी में है. केवल डूंगरपुर सीट कांग्रेस के पास हैं. डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा है. आसपुर सीट बीजेपी के पास है. आसपुर से लगातार बीजेपी के गोपीचंद जीत रहे है.
इनमें बांसवाड़ा जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र आते है. बागीदौरा और बांसवाड़ा से कांग्रेस विधायक है. बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत मालवीय कैबिनेट मंत्री हैं. राज्य के सिंचाई महकमे का जिम्मा मालवीय के पास है. बांसवाड़ा विधायक अर्जुन बामनिया जनजाति विकास राज्यमंत्री है. कुशलगढ़ से निर्दलीय विधायक रमिला खड़िया जो कांग्रेस सरकार को सपोर्ट कर रही है. घाटोल और गढ़ी से बीजेपी के विधायक है. यहां आदिवासी स्थानीय पार्टी का प्रभाव नहीं लेकिन जड़े जमाने की कोशिश है. पांच में दो सीटों पर कांग्रेस के विधायक है.
उदयपुर जिले के आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र यहां चार विधानसभा क्षेत्र आते है. चार में से तीन सीटों पर कमल खिला हुआ है. केवल खैरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के पास है. खैरवाड़ा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक दयाराम परमार हैं. झाडोल से बीजेपी विधायक बाबू लाल खराड़ी हैं. खराड़ी विधानसभा के बेस्ट विधायक चुने जा चुके. गोगुंदा और सलूंबर से भी बीजेपी विधायक है. सलूंबर से बीजेपी के अमृत लाल मीणा लगातार विधायक है. गोगुंदा से बीजेपी के विधायक प्रताप लाल भील गमेती हैं. प्रतापगढ़ जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र है. दोनों विधानसभा सीटों से कांग्रेस विधायक है. प्रतापगढ़ से कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा है. एक जमाने भर तक प्रतापगढ़ पर बीजेपी का कब्जा था. तब दौर नंदलाल मीणा हुआ करता था. धरियावद से कांग्रेस विधायक नगराज मीना है. पहले ये सीट बीजेपी के पास थी. उप चुनाव में नगराज मीना ने कांग्रेस के लिए सीट जीती.