जयपुर: भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सीबीआई (CBI) ने पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के परिसरों पर छापेमारी की है. दिल्ली और जयपुर में CBI की छापेमारी हुई है. 1688 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी केस में छापे मारे गए है.
अरविंद मायाराम के ठिकानों पर रेड
— First India News (@1stIndiaNews) January 12, 2023
दिल्ली और जयपुर में CBI की छापेमारी, 1688 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी केस में छापे, मनमोहन सिंह की UPA सरकार में वित्त सचिव का जिम्मा निभा चुके मायाराम, और साथ ही गहलोत के करीबी अफसरों में होती मायाराम की गिनती...#CBIRaids #CBI @MayaramArvind pic.twitter.com/LGmJ7TMw3k
मनमोहन सिंह की UPA सरकार में वित्त सचिव का मायाराम जिम्मा निभा चुके और साथ ही गहलोत के करीबी अफसरों में मायाराम की गिनती होती है. अभी वर्तमान में गहलोत के आर्थिक सलाहकार का जिम्मा मायाराम निभा रहे है.
UPA सरकार के समय चिदंबरम के करीबी मायाराम माने जाते थे. पिछले दिनों अलवर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए थे. सूत्रों के अनुसार राहुल के साथ देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई थी.