उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, चमोली में बारिश के बाद लैंडस्लाइड, ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर रात से बारिश जारी

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, चमोली में बारिश के बाद लैंडस्लाइड, ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर रात से बारिश जारी

उत्तराखंड: उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया. चमोली में बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ. लैंडस्लाइड के बाद चारधाम यात्रा रुक गई. मलबा और पत्थर आने से 18 रास्ते बंद हो गए. सुरक्षा की दृष्टि से चारधाम यात्रा रोकी. ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे पर रात से बारिश जारी है.

रास्ता बंद होने से दोनों तरफ यात्री फंसे हुए है. आपको बता दें कि उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने 27 जून से 1 जुलाई तक राज्य के विभिन्न जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

27 और 28 जून को बागेश्वर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. यहां बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली और टिहरी जैसे जिलों में येलो अलर्ट के तहत गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.