करौली: करौली में अब बारिश आफत बनकर बरस रही है. जिला मुख्यालय पर साइनाथ खिड़किया क्षेत्र में प्राचीन परकोटे की दीवार ढही. क्षतिग्रस्त परकोटे का मलबा पाटौर पोश घर पर गिरा, गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया. मलबे से पाटौर पोश घर की छत की पट्टियां टूट गई. घटना के दौरान घर में कोई नहीं था. अल सुबह 3 बजे की घटना बताई जा रही है. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची. क्षेत्र के लोगों से सावधान और सुरक्षित स्थान पर रहने की समझाइश की.
वहीं करौली में नाले के बहाव में कार बह गई, गनीमत रही बड़ा हादसा टल गया. SDRF टीम मौके पर पहुंची, सिविल डिफेंस टीम और पुलिस ने रेस्क्यू कर कार सवार दोनों लोग सुरक्षित निकाले. जिला मुख्यालय पर होली खिड़किया केशवपुरा मार्ग पर राधेश्याम फार्म हाउस क्षेत्र की घटना बताई जा रही है.
रात को हुई बारिश के दौरान मार्ग पर जलभराव हुआ था. रात करीब 12 बजे बहाव में बही कार, गनीमत रही अवरोधों से अटक कर कार रुक गई. कार सवार लोगों ने जैसे-तैसे पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी. ASP शंकर लाल, DSP अनुज शुभम SDRF, पुलिस जाब्ते और सिविल डिफेंस के साथ मौके पर पहुंचे. SDRF, सिविल डिफेंस टीम और पुलिस जवानों ने मशक्कत कर कार सवारों को निकाला.