जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि 85 नए केंद्रीय विद्यालयों से 'शिक्षित भारत, विकसित भारत' के संकल्प को मजबूती मिलेगी. राजस्थान में 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना होगी.
ऐतिहासिक निर्णय से राजस्थान में भी 9 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना होगी. जिससे प्रदेश में विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री का यह अभूतपूर्व निर्णय 'शिक्षित भारत, विकसित भारत' के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसके साथ ही, इससे भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार, शैक्षिक अवसंरचना के विकास सहित युवा पीढ़ी के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा.
#Jaipur: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
— First India News (@1stIndiaNews) December 7, 2024
कहा-'85 नए केंद्रीय विद्यालयों से 'शिक्षित भारत, विकसित भारत' के संकल्प को मिलेगी मजबूती...#BhajanlalSharma #NarendraModi #RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @narendramodi @BJP4Rajasthan @aishwaryam99 pic.twitter.com/yNVRtnb5yN