सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- परम्परा को तार-तार किया जा रहा

सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बोले- परम्परा को तार-तार किया जा रहा

जयपुरः सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच गतिरोध जारी है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मीडिया से मुखातिब होते  हुए कहा कि सदन के अंदर परम्परा को तार तार किया जा रहा है. जब विपक्ष सदन में नहीं है तो पर्ची पर जवाब दिए जा रहे है. मुझे सदन में स्पीच से रोका जा रहा है. 

सत्ता पक्ष नहीं चाहता कि सदन में विपक्ष कुछ बोले. खुद देवनानी को सदन से निकाला गया था. तब देवनानी की तरफ से राजेन्द्र राठौड़ ने खेद व्यक्त किया था. जब राजेन्द्र राठौड़ को निकाला गया था तब गुलाब चंद कटारिया ने खेद व्यक्त किया था. 

अब जनता के मुद्दे उठाने के लिए हमें मॉक असेम्बली लगानी पड़ रही है. प्रदेश में बच्चियों से रेप हो रहे है. सरकार नहीं चाहती कि इस पर सदन में चर्चा हो. 

Advertisement