राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी, कुछ स्थानों पर शीतलहर, मावठ की संभावना के चलते किसानों के चेहरे खिले

राजस्थान में सर्दी का प्रकोप जारी, कुछ स्थानों पर शीतलहर, मावठ की संभावना के चलते किसानों के चेहरे खिले

जयपुर: राजस्थान में अब सर्दी का असर तेज होता जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है इस दौरान सिरोही जिले का सबसे ऊंचा शहर माउंट आबू आज भी सर्द हवाओं के चपेट में है क्योंकि बीते कल से जहां माउंट आबू के आसमान में बादलों की आवाज आई थी तो तापमान में यहां पर जरूर उछाल देखा जा रहा है. 

माउंट आबू में आज का न्यूनतम तापमान तकरीबन 6 से 7 डिग्री के बीच है. लेकिन सर्द हवाओं ने प्रदेश के सबसे उंचे शहर माउंट आबू की ठिठुरन बढ़ा दी है. और इसी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ लोग आग जलाकर सर्दी से बचने का प्रयास भी कर रहे हैं वहीं शहर में आज घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है जिससे विजिबिलिटी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

 

झुंझुनूं में बदला सर्द मौसम का मिजाज
अगर बात झुंझुनूं की करें तो झुंझुनूं  में भी मौसम का मिजाज बदलकर सर्द हो गया है. जिला मुख्यालय सहित कई स्थानों पर आज बूंदाबांदी जारी है. देर रात से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ी हैं. मावठ की संभावना के चलते किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.