जयपुर: आखिरकार अब जल्द राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव होने जा रहा है. कईं निष्क्रिय पीसीसी पदाधिकारियों की इस बदलाव के तहत छुट्टी हो सकती है. फिर नए चेहरों को पीसीसी में मौका दिया जाएगा. बताया जा रहा है दिवाली से पहले यह सूची सामने आ जाएगी. पीसीसी के अलावा जिला अध्यक्षों की भी दिवाली से पहले लिस्ट जारी हो जाएगी.
पिछले लंबे समय से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव की चर्चाएं जारी थी. लेकिन कईं कारणों के चलते इस बदलाव के ब्रेक लगे हुए थे. लेकिन अब प्रदेश नेतृत्व ने इस बदलाव की पूरी तैयारी कर ली है. नई कार्यकारिणी की सूची को लेकर कवायद शुरु हो चुकी है. पीसीसी पदाधिकारियों के साथ ही जिला अध्यक्षों की भी लिस्ट सामने आएगी.
राजस्थान कांग्रेस में जल्द होंगे अब बड़े बदलाव
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में होगा बदलाव
कईं निष्क्रिय पदाधिकारियों की हो सकती है बदलाव के तहत छुट्टी
निष्क्रिय पदाधिकारियों की तथ्यों सहित पूरी रिपोर्ट तैयार
करीब 40 पदाधिकारियों को हटाने की हो रही है चर्चा
कईं प्रदेश सचिव आ रहे है निष्क्रियता के दायरे में
नई सूची में फिर कईं नए चेहरों को किया जाएगा शामिल
जिला अध्यक्षों की सूची भी आएगी सामने
नए बनाए गए जिलों में होगी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति
बाड़मेर,अजमेर शहर और अजमेर देहात को भी मिलेंगे स्थाई जिला अध्यक्ष
कईं मौजूदा निष्क्रिय जिला अध्यक्षों की हो सकती है छुट्टी
दिवाली से पहले पीसीस कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की आएगी सूची
फिलहाल प्रभारी औऱ प्रदेश नेतृत्व सूची तैयार करने के काम में जुटे
दरअसल दोनों ही बदलावों की लंबे समय से पार्टी गलियारों में चर्चा हो रही है. यानि बेसब्री से पार्टी नेता इस बदलाव का इंतजार कर रहे थे. लेकिन कईं कारणों के चलते इसमें देरी होती चली गई. अब प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि हमने इसको लेकर एक्सरसाइज शुरु कर दी है. वहीं बदलाव की चर्चा के साथ ही दावेदार भी अब पद पाने के लिए सक्रिय हो गए है. दिल्ली से लेकर जयपुर तक आला नेताओं के यहां हाजिरी लगाते हुए पूरा जो लगा दिया है.
बदलाव के तहत सबसे ज्यादा नजरें उन पदाधिकारियों औऱ जिला अध्यक्षों पर रहेगी,जिन्हें हटाया जाएगा. ऐसे में बदलाव की चर्चा के तहत कुर्सी बचाने के लिए वो भी एक्टिव हो चुके हैं. अब देखते है कितने नेताओं को हटाया जाता है और फिर कितने नए चेहरों की एंट्री होती है.