SIR को लेकर राजस्थान कांग्रेस अलर्ट, सभी 200 विधानसभा में लगाए कॉर्डिनेटर

SIR को लेकर राजस्थान कांग्रेस अलर्ट, सभी 200 विधानसभा में लगाए कॉर्डिनेटर

जयपुरः SIR को लेकर राजस्थान कांग्रेस अलर्ट है. कांग्रेस ने विधानसभा वार कॉर्डिनेटर लगाए है. सभी 200 विधानसभा में कॉर्डिनेटर लगाए है. अधिकतर पहले लगाए गए समन्वयकों को रिपीट किया गया है. 

मकसूद अहम को सुमेरपुर,विकास बुडानिया को लूणी,चिरंजीलाल वर्मा को जैसलमेरस हरिनारायण को सूरसागर और मनोज चौधरी को जोधपुर की जिम्मेदारी दी है. करीब 15 कॉर्डिनेटर नए चेहरे लगाए गए है.